अब टिपटॉप को टक्कर देगा जी5
Over-the-top स्ट्रीमिंग सेवा जी5 टिक टॉक से मुकाबला करने के लिए जल्दी ही कुछ उसी सेगमेंट में शार्ट वीडियो ऐप जैसा ही कुछ शुरू करने जा रही है। अगर यह ऐसा कर देती है तो वह देश की पहली ओटीटी सेवा होगी। G5 के अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का मकसद उपयोगकर्ताओं के मनोरंजन और जुड़ाव को बढ़ाना है। कंपनी की यह पहल जी एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयंका की रणनीति के भी अनुरूप है जिसमें डिजिटल कारोबार को अगले स्तर पर ले जाने की बात कही थी ।G5 ने अगले 1 साल में 100 करोड रुपए से अधिक के पूंजी निवेश करने का लक्ष्य रखा है। जिनमें से 60 फ़ीसदी का इस्तेमाल कंटेंट पर है 20 फ़ीसदी तकनीकी उन्नयन और शेष 20 फ़ीसदी मार्केटिंग और बिक्री पर खर्च किए जाएंगे। G5 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण कत्याल ने कहा कि शार्ट वीडियो प्लेटफार्म G5 का हिस्सा होगा और विज्ञापन के जरिए कमाई की जाएगी।