विवाद से विश्वास नाम की स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट सत्र में की है। इस स्कीम के जरिए सरकार डायरेक्ट टैक्स विवाद को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती है। स्कीम के मुताबिक टैक्सपेयर्स के पास मौका है कि वह 31 मार्च से पहले बिना किसी इंटरेस्ट के अपना टैक्स चुका सकते हैं और टैक्स की राशि का विवाह खत्म कर सकते हैं। अगर विवाद पेनाल्टी इंटरेस्ट और फीस को लेकर है तो टैक्स पर टोटल अमाउंट का 25 फ़ीसदी पेमेंट कर विवाद सुलझा सकते हैं। इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2020 है। अगर टैक्स पर मार्च के बाद और जून से पहले स्कीम में जाने का फैसला करता है तो उसे कुछ ज्यादा रकम जमा करना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 4.83 लाख डायरेक्ट टैक्स विवाद है जिसकी कुल राशि करीब 9.32 लाख करोड़ रुपये है।सरकार फिलहाल पैसे की किल्लत से से जूझ रही है। सरकार की समस्या दूर हो जाएगी और टैक्स पेयर्स भी राहत की सांस ले पाएंगे।
आईटी डिपार्टमेंट को दिया गया 2लाख करोड़ कमाई का लक्ष्य
278 Views