268 Views
गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजारों ने गिरावट के साथ सत्र का आगाज किया. प्रमुख सूचकांकों लाल निशान में ही नजर आए. कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में अपने पैर पसार रहा है. चीन के बाहर भी इस रोग के प्रभाव में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
इस सूची में ईरान और इटली का नाम सबसे ऊपर है, जहां इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इटली में कोरोना वायरस के 400 से अधकि और इरान मं 140 से अधिक मामलें सामने आ चुकी है. जानकारों का मानना है कि असली आंकड़ा इससे काफी अधिक हो सकता है.