भारत के सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है। दिग्गज अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep भारत में अपनी 7 सीटर Jeep Meridan SUV के साथ एक सब-कॉम्पैक्ट SUV को भी लाने की तैयारी कर रही है। जीप की इस सब-कॉम्पैक्ट SUV की सीधी टक्कर मार्केट में पहले से अपनी पकड़ मजबूत कर चुकीं ह्युंदै वेन्यू, किआ सॉनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, Mahindra XUV300 और Tata Nexon से होगी। अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट SUV के ऑफिशियल नाम और दूसरी डीटेल्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहींं दी गई है। माना जा रहा है कि यह अगले साल की शुरुआत में भारत में पेश कर दी जाएगी।
मिलेगा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की यह सब-कॉम्पैक्ट SUV कॉमन मॉड्युलर प्लैटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। यह अपकमिंग एसयूवी 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो लगभग 100bhp की पावर जेनरेट करेगा। अफवाह है कि यह सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की पहली ऐसी गाड़ी होगी जो ऑल-वील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी।
7-स्लैट ग्रिल और LED DRL मिलने की संभावना
कंपनी AWD सिस्टम को लाइनअप के सभी वेरियंट्स में ऑफर कर सकती है। जीप की एस सब-कॉम्पैक्ट SUV के डिजाइन और डीटेल्स को अभी पर्दे में ही रखा गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसमें भी अपनी सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल, LED DRLs के साथ एलईडी हेडलैंप्स, स्पोर्टी ब्लैक क्लैडिंग, अलॉय वील्ज और LED टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।
10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है शुरुआती कीमत
कंपनी की यह अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट SUV देश में ऑफर की जाने वाली सबसे किफायती एसयूवी होगी। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं, इसका टॉप-एंड वेरियंट 13 लाख रुपये की कीमत के आसपास का हो सकता है।