ईपीएफओ, जहां कर्मचारी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इनवेस्ट करता है, इस कोशिश में की उन्हें रिटायरमेंट या फिर नौकरी छोड़ते वक्त पैसों की कमी ना रहे। लेकिन कई बार कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने की तारीख पहले से नहीं बताने पर काफी समस्याएं आती थी। अब कर्मचारी पहले से अपने ईपीएफओ अकाउंट में अपनी नौकरी छोड़ने की तारीख अपडेट कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं होगी। आइए समझते हैं कि कैसे कोई कर्मचारी ऑनलाइन अपनी नौकरी छोड़ने की तिथि अपडेट कर सकता है।
1- ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in को गूगल करें।
2- यूनिफाईड सदस्य पोर्टल पर जाकर यूएएन और पाॅसवर्ड के साथ लाॅगइन करें।
3- Manage पर जाएं और Mark Exit पल क्लिक करें, ड्राॅप डाउन के अंतर्गत select Employment से PF account number चुनें।
4- Date of Exit और Reason of Exit दर्ज करें।
5- Request OTP पर क्लिक करें और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
6- चेक बाॅक्स को सिलेक्ट करें।
7- अपडेट पर क्लिक करें।
8- ओके पर क्लिक करें।