देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 70,589 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.इधर देश के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू(M Venkaiah Naidu) भी कोरोना वायरस से संक्रमित संक्रमित हो गए हैं.उप राष्ट्रपति (Vice President) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी सूचना दी गयी है.https://tpc.googlesyndication.com/safeframe/1-0-37/html/container.html
ट्वीट में लिखा गय़ा है कि भारत के उपराष्ट्रपति ने आज सुबह एक नियमित COVID-19 जांच करवाया जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि वो असिम्पमेटिक मरीज के रूप में हैं. उनका स्वास्थ्य भी अच्छा है. उन्हें घर में ही क्वॉरेटीन रहने की सलाह दी गयी है. उनकी पत्नी उषा नायडू जांच में नेगेटिव पायी गयी हैं.