अगर आप लॉन्ग ड्राइव के शौकीन हैं और वो भी अपने परिवार के साथ जिसमें आपके बच्चे भी शामिल हैं तो आज जो प्रोडक्ट मैं आपको बताने जा रही हूँ वो आपके बहुत काम आने वाला है, जी हाँ मैं बात कर रही हूँ Air Car Bed की जो आपके लम्बे सफर को बहुत ही आरामदायक बनाने वाला है। जो लोग कार से बहुत लम्बी जर्नी करने के शौकीन होते हैं उनके साथ एक समस्या हमेशा रहती है वो है बच्चों के कम्फर्ट की, बच्चे इस जर्नी को एन्जॉय तो करते हैं पर साथ ही उन्हें बहुत जल्दी नींद भी आ जाती है, ऐसे में उन्हे कार में उस तरह का कम्फर्ट नहीं मिलता जैसा ट्रैन में मिल सकता है, वो ट्रैन में जब चाहे आराम से सो सकते हैं पर कार में नहीं।

मैंने खुद कार में इस मुसीबत को कई बार झेला है। मेरे पति लॉन्ग ड्राइव के बहुत शौकीन हैं और हमेशा कार से ही हर जगह जाना पसंद करते हैं। हमने कार से बहुत सी लम्बी यात्रा की हैं जिसमें मेरे बच्चे बुरी तरह थक जाते थे, तब मुझे Air Car Bed के बारे में मालूम नहीं था और न ही वो इतनी आसानी से उपलब्ध था, पर अब ऐसा नहीं है, आप बहुत ही आसानी से यह कार एयर बेड खरीद सकते हैं और अपने सफर को सुहाना और आरामदायक बना सकते हैं।
यह कार बेड बहुत सारी खूबियों के साथ मिलता है। इसे आप बहुत आसानी से केरी कर सकते हैं क्योंकि यह वजन में काफी हल्का है साथ ही फोल्डेबल भी है। यह हर तरह की कार में एडजस्ट हो जाता है क्योँकि यह अलग -अलग साइज में भी मिलता है। इसे असेम्बल करना बहुत आसान है। इसमें हवा भरी जाती है जो १० घंटे तक भरी रहती है, १० घंटे के बाद इसमें अपने आराम के हिसाब से दोबारा हवा भर सकते हैं।
इसे साफ करना बहुत आसान है। यह ईको फ्रैंडली है। इसमें कोई स्मैल नहीं है। यह कई रंगो में आते है जिसे आप अपनी कार और पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके साथ दो पिलो भी आते हैं जो आपके आराम को और भी बढ़ा देते हैं।
एसयूवी, सेडान या फिर मिनीवैन में आराम से इस्तेमाल होने वाले इस inflatable bed को लगाकर आप आपने रोड ट्रिप को आरामदायक और मस्ती भरा बना सकते हैं. इस बेड पर बच्चे और बड़े दोनों ही आराम से सो सकते हैं और बच्चे जब जाग रहे हों तो खेल भी सकते हैं
तो अब आप बड़े ही आराम से अपनी लॉन्ग जर्नी प्लान कर सकते हैं वो भी अपने बच्चों के साथ बिना किसी टेंशन के। Happy journey.