340 Views
कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के काम को सोशल मीडिया से लेकर असल दुनिया तक में सराहा जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान, महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजूदरों (Migrants) को उनके घर पहुंचाना हो या जरूरतमंदों तक किसी तरह की मदद पहुंचानी हो, हर काम में सोनू सूद अव्वल रहे. कोरोना संकट को लेकर सोनू सूद ने शनिवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गरीब और गरीब हो गया. यह ठीक नहीं है.
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- “COVID में अमीर और अमीर बन गया. ताकतवार और शक्तिशाली बन गया. गरीब और ज्यादा गरीब हो गया. यह उचित नहीं है.”