207 Views
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने थाना प्रभारी श्री शाहिद के निधन पर किया शोक व्यक्त
भोपाल : सोमवार, मई 11, 2020, 15:15 IST
गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पन्ना जिले में पदस्थ थाना प्रभारी श्री एम.डी. शाहिद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जिस मुस्तैदी से उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, उसके लिये प्रदेश की जनता सदैव ऋणी रहेगी। उन्होंने श्री शाहिद के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए, ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।