वॉशिगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका के बाहर ट्रंप ने भारत के रियल एस्टेट में सबसे ज्यादा निवेश किया है। उनके बेटे जूनियर ट्रंप लगातार इस सिलसिले में भारत का दौरा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में जिस तरह उनका बिजनस ग्रो कर रहा है, वह उससे काफी खुश हैं। इस बात से साफ है कि वे भारत को निवेश के लिए सबसे उपयुक्त और सुरक्षित जगह मानते है।
गुरुग्राम, कोलकाता, मुंबई और पुणे में ट्रंप के चार लग्जरी रेसिडेंशियल और ऑफिस टॉवर का काम चल रहा है। ब्रैंड के साथ ट्रंप का नाम जुड़ा है, इसलिए लोगों का भरोसा भी है और काम में भी तेजी है। पुणे में 23 फ्लोर का ट्विन टॉवर प्रॉजेक्ट है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 75 फ्लोर का टॉवर बन रहा है। 2016 में गुरुग्राम में बिजनस के लिए ट्रंप ने IREO के साथ पार्टनरशिप की, हालांकि 2018 में कंपनी पर फाइनैंशल फ्रॉड का आरोप लगा। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि उसके साथ ट्रंप की पार्टनरशिप है या नहीं है।
ट्रम्प के कई ऐसे काम जिनसे यह तय है कि ट्रम्प को भारत पर कितना भरोसा है
250 Views