डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को 2 दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद इनकी पहली भारत यात्रा है। भारत दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप 25 फरवरी को देश के प्रमुख उद्योगपति से मुलाकात करेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है इसके मुताबिक ट्रम्प की प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मीटिंग के इंतजाम दिल्ली में किए जा रहे हैं। बैठक में मुकेश अंबानी, एन चंद्रशेखर ,आनंद महिंद्रा ,किरण मजूमदार ,ए एम नाईक ,सुनील भारती मित्तल शामिल हो सकते हैं। सरकार के वरिष्ठ अफसर और अमेरिकी कंपनियों के अधिकारी भी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। कारोबार संबंधों और दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। अमेरिकी दूतावास इसके इंतजाम देख रहे हैं। पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी दूतावास ने बैठक में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट ट्रम्प के ऑफिस मंजूरी के लिए भेज दी है। कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री और अमेरिका-भारत की कारोबारी संस्थाओ ने ट्रम्प की मीटिंग के लिए भारतीय कारोबारियों के जो नाम दिए गए थे उन पर विचार किया जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं भारत, 25 फरवरी को दिल्ली में प्रमुख उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
278 Views