470 Views
रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर पहुंच चुकी हैं. मंगलवार यानी आज NCB ड्रग मामले में उनसे पूछताछ करेगा. बता दें आज रिया से पूछताछ का तीसरा दिन है. रिया से आज शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है. सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया और उनके भाई शोविक पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसता जा रहा है. शोविक जहां ड्रग्स मामले में पहले से एनसीबी की कस्टडी में है. वहीं रिया से लगातार एनसीबी की पूछताछ जारी है