251 Views
नगरीय निकायों में लंबित व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण समय-सीमा में कराने के निर्देश
भोपाल : बुधवार, जून 10, 2020, 18:16 IST
सभी नगरीय निकायों को उनके कार्यक्षेत्र में अपूर्ण/लंबित व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक वार्ड में घर-घर से कचरा संग्रहण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
कोविड-19 के संक्रमण के कारण नगरीय क्षेत्रों में मास्क, ग्लब्स एवं अन्य बॉयोमेडिकल वेस्ट के निपटान के लिये नगरीय निकाय संबंधित एजेंसियों एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुबंध कर जल्द कार्यवाही करें। सभी वार्डों में कचरे के स्रोत पर पृथककरण का कार्य करने के निर्देश भी दिये गये हैं।