भोपाल 02.01.2020 : हेल्पिंग हेण्ड्स के टेक्नीकल सेंन्टर पिपलानी मे गत दिवस नव – वर्ष उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर भेल के मुखिया कार्यपालक निदेशक श्री सी. आनंदा मुख्य अतिथी एवं क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) श्री पी. के. विदुआ विशेष अतिथी तथा महाप्रबंधक ( हायड्रो एवं एच.आर.) श्री पी.के.मिश्रा; महाप्रबंधक (फीडर्स) श्री मोतीसिंह रावत मुख्य रुप से उपस्थित थे।
हेल्पिग हेण्ड्स के सभी कर्मचारियों को कार्यपालक निदेशक के कर कमलो द्वारा नव वर्ष उपहार का वितरण किया गया। श्री आनंदा ने अपने उद्बोधन में संस्था की सराहना करते हुए कहा की संस्था की प्रगति के लिये हर प्रकार की सहायता प्रदान की जायेगी। संस्था की उपाध्यक्षा श्रीमति पुष्पलता मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कार्यपालक निदेशक को संस्था की गतिविधियों के बारे मैं जानकारी दी । हेल्पिग हेण्ड्स की सचिव श्रीमति सुमिता सरना ने मंच का संचालन किया एवं ट्रेजरार श्रीमति अनिता मजूमदार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया । इस अवसर पर चापाती सेंन्टर की उपाध्यक्षा श्रीमति नेहा तोरनी एवं मसाला सेन्टर की उपाध्यक्षा पुनीता मिनोचा तथा श्रीमति पदमा पाण्डा भी उपस्थित थी।