15 महीने की नौकरी और 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक, हैं ना ये कुछ हैरान कर देने वाली कहानी। लेकिन सुरोजीत चटर्जी ने इसे हकीकत बना दिया है। फरवरी 2020 में अमेरिका के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज क्वाइन बेस ग्लोबल से बतौर चीफ प्रोडक्ट मैनेजर जुड़ने वाले सुरोजीत चटर्जी 5,000 हजार करोड़ रुपये के मालिक हो चुके हैं। बुधवार को क्वाइनबेस की कमाई में जबर्दस्त उछाल आया था, जिसके बाद सुरोजीत चटर्जी की संपत्ति में भी इजाफा देखा गया।
जानें सोने पर किस तरीके से लगता है जीएसटी?
IIT खड़गपुर से बीएससी ग्रेजुएट जटर्जी ने क्वाइन बेस के फाउंडर आर्मस्ट्रॉन्ग और फ्रेड के साथ काम करने का निर्णय लिया था। इससे पहले वह गूगल के लिए काम कर चुके थे। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार आर्मस्ट्रॉन्ग, फ्रेड और सुरोजीत चटर्जी की साझा संपत्ति 16 अरब डाॅलर से अधिक है।
PPF vs NPS: कहां इनवेस्टमेंट करने पर आपको मिलेगा बेहतर रिटर्न
बुधवार को क्वाइनबेस की संपत्ति में करीब 180.80 मिलियन डाॅलर का उछाल आया था। भारतीय करेंसी में यह 15,00 करोड़ रुपये का उछाल है। मौजूदा समय में कंपनी की मार्केट कैप 3,500 आंकी जा रही है।
नेस्डैक पर कंपनी के शेयर्स वैलुएसन 100 अरब डाॅलर आंका गया था। क्वाइन बेस के शेयर 381 प्रति डाॅलर शुरू हुए थे, बाद में यह बढ़कर 430 डाॅलर तक पहुंच गया था। लेकिन बाद में यह घटकर 328.28 प्रति डाॅलर आ गया।