259 Views
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) को 2021-22 में निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 22 सितंबर को हुई 31वीं वार्षिक आमसभा में सभी प्रस्तावों को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई।
कंपनी ने आमसभा में वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू बाजार से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए विशेष प्रस्ताव रखा था।
यह राशि निजी नियोजन के आधार पर 20 तक किस्तों में गारंटी या बिना गारंटी वाले, गैर-परिवर्तनीय, विमोच्य, करयोग्य या करमुक्त डिबेंचर या बांड जारी कर जुटाई जाएगी।