पॉप्युलर फोन मेकर कंपनी वीवो अपने नए स्मार्टफोन Vivo V23 Pro पर काम कर रही है। एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन जनवरी 2022 में पेश हो सकता है। वीवो वी23 सीरीज के जरिए कंपनी अपनी Vivo V21 को रिप्लेस करेगी, जिसे अप्रैल में लाया गया था। नए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। बता दें कि वीवो वी21 में भी यही प्राइमरी कैमरा था।
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी23 प्रो स्मार्टफोन 4 जनवरी को या महीने के पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीरीज के वनीला मॉडल Vivo V23 को प्रो मॉडल के बाद में लाया जाएगा। जबकि पुरानी कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वीवो वी23 भारत में इसी महीने के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है।
बेहतर होगा कैमरा और प्रोसेसर
फिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि Vivo V23 में वीवो वी21 के मुकाबले बेहतर कैमरा और प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि वीवो वी21 में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम स्टैंडर्ड तौर पर दी गई थी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जिसमें 64MP का प्राइमरी, 8MP का वाइड ऐंगल और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल था। सेल्फी के लिए फोन में 44MP का कैमरा दिया गया था।
आपको यह भी बताते चलें कि सीरीज का एक अन्य मॉडल Vivo V23e 5G थाईलैंड में पहले ही पेश किया जा चुका है। इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन 6.44 इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का वाइड ऐंगल और 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 44MP का सेंसर है।