779 Views
दीया और बाती हम’ सीरियल में आरजू राठी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री प्राची तेहलान शादी के बंधन में बंध गई हैं। शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा संग सात फेरे लिए। प्राची ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
लॉकडाउन में गाइडलाइंस की वजह से शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल थे। दोनों परिवारों की ओर से 50 लोग पहुंचे। इंस्टास्टोरी पर शेयर की गई प्राची की शादी की तस्वीरों को देखने के बाद उनके दोस्तों ने बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं।
पहले प्राची डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती थीं लेकिन कोरोना काल की वजह से उन्हें यह टालना पड़ा। शादी की सभी रस्में दिल्ली में संपन्न हुईं। प्राची और रोहित की ये लव कम अरेंज मैरिज है। दोनों की मुलाकात एक फैमिली फंक्शन के दौरान हुई थी।