बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह आए दिन अपनी मां के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां दुलारी के साथ एक प्रैंक करने का फैसला किया। अनुपम खेर ने जाकर अपनी मां को बताया कि उनके बेटे सिकंदर खेर ने बिना उन्हें बताए शादी कर ली है। लेकिन बेचारे अनुपम को कहां पता था कि उनका प्रैंक उन्हीं पर उल्टा पड़ जाएगा। अनुपम खेर की मां उनका सपोर्ट करने की बजाए उल्टा अपने पोते का सपोर्ट करने लगीं और शादी की खबर सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अनुपम खेर ने मां को सुनाई पोते की झूठी खबर
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मां ने किया मेरा पोपट! सिकंदर खेर ने शूटिंग से शादी की एक तस्वीर भेजी। मैंने मजाक में मां को फोटो दिखाते हुए कहा कि सिकंदर ने हमें बिना बताए शादी कर ली। ये सोचा कि ही वो अपसेट हो जाएंगी, लेकिन… आप भी उनकी बातें सुनकर दंग रह जाएंगें। जय हो।’
ऐसा था दुलारी का रिएक्शन
अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां दुलारी का ये वीडियो बहुत ही मजेदार है और फैंस कॉमेंट बॉक्स में लोग ढेरों हंसने वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अनुपम खेर की मां ने पोते की शादी की खबर सुनकर कहा, ‘ये तो अच्छी बात है। वो बताता कहां है किसी को कुछ। जब दुनिया कर रही है। लड़कियां कर रही हैं तो लड़कों के लिए क्या चोरी है।’
फटी रह गईं अनुपम खेर की आंखें
दुलारी ने कहा, ‘जब लड़कियां भाग जाती हैं। ये तो शुक्र कर तू कि बता दिया नहीं तो भाग जाता। क्या करते?’ अनुपम खेर (Anupam Kher) के एक्सप्रेशन्स वीडियो में देखने लायक हैं। वो बेचारे दंग रह जाते हैं और कहते हैं कि आप दुनिया की सबसे ज्यादा प्रोग्रेसिव महिला हो। हालांकि बाद में वीडियो पर ही अनुपम अपनी मां को बता देते हैं कि ये शूटिंग की फोटो है।