433 Views
भेल, भोपाल के प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल स्थित सभागार में आज एक सादे समारोह में महाप्रबंधक (गुणता) श्री महिन्द्र सिंह किनरा ने सभी महाप्रबंधक/डीआरओ को समर्पण दिवस की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में विशेष रूप से महाप्रबंधक (हायड्रो-मा.सं.) श्री पी के मिश्रा भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर श्री किनरा ने बताया कि बीएचईएल, भोपाल का यह कारखाना 06 नवंबर, 1960 को हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था । इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 06 नवम्बर को भोपाल इकाई में इसे समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है ।