427 Views
भोपाल : मंगलवार, जनवरी 28, 2020
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 10 फरवरी, 2020 को राजाभोज विमान-तल भोपाल पर एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। राजा भोज विमान-तल में पुराने टर्मिनल भवन को एयर कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। यह जानकारी जनसम्पर्क एवं विमानन मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने दी।
मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि भोपाल को एयर कनेक्टिविटी से दूसरे महानगरों से जोड़ने की पहल के तहत यह राजधानी के लिये बड़ी सौगात होगी। एयर कार्गो टर्मिनल शुरू होने से विभिन्न प्रकार के उत्पाद, वस्तुओं को हवाई यातायात से लाया-ले जाया जा सकेगा। इससे उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में नये रोजगारों का सृजन होगा।