मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं मंत्रीगण ने दिवंगत मजदूरों को श्रद्धांजलि दी
दिवंगत मजदूरों के परिवारों को दी जाएगी हर संभव सहायता
भोपाल : शुक्रवार, मई 8, 2020, 19:39 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्रीगण श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री तुलसी सिलावट, श्री कमल पटेल तथा श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज मंत्रालय में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत मजदूरों को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रेल हादसे में हमारे 16 मजदूरों की मृत्यु से मैं अत्यंत दुखी हूँ। संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी। उनके परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपए की राहत राशि दी जा रही है। इसके अलावा रेल मंत्री जी से भी उन्हें सहायता प्रदान करने का आग्रह किया गया है। रेल मंत्री द्वारा घटना की जाँच के आदेश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मंत्री सुश्री मीना सिंह अधिकारियों की टीम के साथ औरंगाबाद पहुँच गई है। वहाँ वे घायल मजदूर साथियों के इलाज की व्यवस्था कर रहीं हैं। दिवंगत मजदूरों के पार्थिव शरीर ट्रेन से जबलपुर लाए जाएँगे, फिर उन्हें सड़क मार्ग से उनके गांव तक पहुँचाया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।