राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पीईटी राउंड फरवरी में, एडमिट कार्ड जल्द

0
129
205 Views

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर प्रतियोगी परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा फरवरी माह के प्रथम पखवाड़े में किया जाना प्रस्तावित है। महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान संदीप सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर पद के लिए 13 से 15 सितंबर 2021 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम 24 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। 

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का पुलिस मुख्यालय स्तर से गठित बोर्ड द्वारा फरवरी माह के प्रथम पखवाड़े में शारीरिक दक्षता परीक्षा लिया जाना प्रस्तावित है।
      
चौहान ने बताया कि अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता में सम्मिलित होने हेतु शीघ्र प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here