सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ” पिछले साल मई माह से लेकर इस वर्ष 18 मई तक 629 वंदे भारत विमानों के जरिए 87,055 यात्रियों को ले जाया गया। ‘चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, सिंगापुर सरकार के तीन अलग-अलग मंत्रालयों द्वारा एक संयुक्त बयान में बताया गया कि ‘वंदे भारत अभियान के तहत रोजाना औसतन 180 भारतीय वापस भारत लौट रहे हैं।
खबर में परिवहन, विदेश एवं मानव संसाधन मंत्रालयों की ओर से जारी किए गए बयान के हवाले से कहा गया, ” रोजाना करीब 180 यात्री भारत वापस जा रहे हैं और 25 लोग रोजाना वापस सिंगापुर आ रहे हैं।
वैश्विक महामारी के कारण दुनियाभर से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए भारतीय सरकार ने ‘वंदे भारत अभियान की शुरुआत की है। अमेरिकी विश्वविद्यालय ‘जॉन होपकिन्स के अनुसार, सिंगापुर में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 61,799 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 32 लोगों की मौत हुई है।