सतत् प्रयासों से प्रदेश में टिड्डी दल के प्रकोप में आई गिरावट

0
214
272 Views



सतत् प्रयासों से प्रदेश में टिड्डी दल के प्रकोप में आई गिरावट


 


भोपाल : शुक्रवार, जून 5, 2020, 21:17 IST

प्रदेश में टिड्डी दलों के नियंत्रण हेतु सतत् प्रयास जारी है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में टिड्डी दल के प्रकोप में निरंतर गिरावट आ रही है। गुरूवार 4 जून को नर्मदापुरम संभाग के बैतूल जिले के मुल्ताई विकासखंड के खैरवानी ग्राम में एक टिड्डी दल का ठहराव हुआ था, जिस पर 2 फायर ब्रिगेड द्वारा 30 लीटर कीटनाशकों का छिड़काव कर नियंत्रण की कार्यवाही की गई। बैतूल जिले के ही विकासखंड भीमपुर के ग्राम उट्टी में भी एक टिड्डी दल पर नियंत्रण के लिये 2 फायर ब्रिगेड के माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव कर नष्ट किया गया।

जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा जिले के पाडुर्ना विकासखंड के नीलकंठ ग्राम में एक टिड्डी दल का रात्रि ठहराव पाया गया, इसके नियंत्रण के लिये 10 फायर ब्रिगेड द्वारा रासायनों का छिड़काव किया गया।

सभी जिलों को टिड्डी दलों की सतत् निगरानी रखने एवं नियंत्रण हेतु अनुभाग स्तर पर ट्रैक्टर चलित स्प्रे-पंप, फायर ब्रिगेड, कीटनाशकों व अन्य आवश्यक संसाधनों को एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि टिड्डी दल के प्रवेश की सूचना प्राप्त होते ही नियंत्रण के संबंध में प्रभावी कार्यवाही की जा सके।


मुकेश मोदी



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here