सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा। कारोबारी दिन की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 202.5 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। और इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 41257.74 अंकों पर बंद हो गया ।वहीं निफ्टी की बात करें तो 12113.45 के आंकड़ों पर रुका रहा ।विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बीच लगभग सभी बड़े शहरों की उछाल के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की तेजी रही थी। बीएसई का 30 शेयरों वाली संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 233.20 अंक यानी 0.56% की तेजी के साथ 41692.99 अंक पर और निफ्टी का एंड 59.85 अंक यानी 0.49% की बढ़त लेकर 12234.50 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की सभी कंपनियों में तेजी चल रही थी। एशियन पेंट्स एचडीएफसी अल्ट्राटेक सीमेंट भारती एयरटेल एलएंडटी एचडीएफसी एचसीएलटेक में 1.33% तक की तेजी चल रही थी। गुरुवार को सेंसेक्स में 106.11 अंक की तथा निफ्टी में 0.22% की गिरावट रही थी। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ने गुरुवार को 1061.39 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
सप्ताह के अंतिम दिन 41257.74 अंकों पर बंद हो गया सेंसेक्स, कारोबारी बाजार में होता रहा उतार चढ़ाव
402 Views