सेंसेक्स में 352 अंकों की तेजी, निफ्टी की भी तेज शुरुआत

0
130
174 Views

पिछले  तीन दिन में निवेशकों को 8.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगाने के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई।  बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121 अंक की बढ़त के साथ 61,044.54 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,230.70 के स्तर के साथ कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में  निफ्टी भी 100 अंकों के फायदे के साथ 18278 के स्तर पर था। IRCTC के शेयर आज सुबह हरे निशान के साथ 4,619.00 के स्तर पर थे। वहीं, शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड, ओएनजीसी, आईओसी जैसे स्टॉक हरे तो एशियन पेंट्स, हिन्डाल्को, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील जैसे स्टॉक लाल निशान पर थे। निफ्टी आईटी और मेटल पर दबाव था तो एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, ऑटो,   बैंक,  पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज,  प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान पर थे।

निवेशकों को तीन दिनों में 8.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत

 शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 8.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी है। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 336.46 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,923.50 पर बंद हुआ। तीन दिनों में मानक सूचकांक 842.09 अंक यानी 1.36 प्रतिशत टूटा है। शेयर बाजार गिरावट से, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,47,397 करोड़ रुपये घटकर 2,66,22,209.99 करोड़ रुपये हो गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here