सोने-चांदी के रेट में गिरावट पर ब्रेक, 40968 रुपये हुआ 22 कैरेट गोल्ड का भाव

0
280
390 Views

सोने-चांदी के रेट में पिछले कई दिनों से आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है।  सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव एक बार फिर चढ़ने लगे हैं। आज यानी सोमवार 8 मार्च को 24 कैरेट सोना 209 रुपये महंगा होकर 44725 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी की चमक भी आज बढ़ गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज चांदी  714 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 65842 रुपये पर खुली। जहां तक 23 कैरेट सोने के भाव की बात है तो आज यह 44546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 40968 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 33544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 8 मार्च 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here