अगर आप भी सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. MCX पर सोमवार यानी आज 9 अगस्त को सोना 1.3 फीसदी गिरकर 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. आज सोना (Gold price today) 600 रुपये की गिरावट के साथ 46,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, चांदी (Silver price today) 1.6 फीसदी यानी 1400 रुपये गिरकर 63,983 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
पिछले हफ्ते सोने की चाल (02-06 जुलाई)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 48086/10 ग्राम
मंगलवार 47864/10 ग्राम
बुधवार 47892/10 ग्राम
गुरुवार 47603/10 ग्राम
शुक्रवार 47570/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 10,162 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 46,029 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,162 रुपये सस्ता मिल रहा है.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
MCX पर चांदी की चाल
MCX पर इस समय चांदी में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 63,983 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है