108MP कैमरे वाला नया Realme फोन जल्द होगा लॉन्च

0
136
197 Views

टेक कंपनी रियलमी आजकल अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro पर काम कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसी बीच टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसाार कंपनी इस फोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत 4000 युआन (करीब 46,500 रुपये) के आसपास होने की संभावना है।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9  होगा और यह हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। रियलमी का यह फोन कम से कम 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 888+ 5G चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है।

फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। ओएस की बात करें तो कंपनी इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया जा सकता है। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here