बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान (Ajaz Khan) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इसके अलावा एक्टर इन दिनों अपने वीडियो सॉन्ग से भी खूब ध्यान खींच रहे हैं. हाल ही में उनका ‘पल पल’ सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स भी दिया. अब एजाज खान (Ajaz Khan) फिर से फैन्स के बीच नया वीडियो सॉन्ग लेकर आए हैं, जिसका नाम ‘ओ मां’ (Ohh Maa Song) है. एजाज खान (Ajaz Khan Song) का यह सॉन्ग मां-बेटे के रिलेशन पर बेस्ड हैं और यह काफी इमोशनल सॉन्ग है.
एजाज खान (Ajaz Khan) के नए गाने ‘ओ मां’ (Ohh Maa) को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है. गाने को रितेश तिवारी ने गाना है. गाने को एजाज खान ने ही लिखा है, जबकि इसे निशु यादव ने कंपोज किया है. एजाज खान ने गाने में परफॉर्म भी किया है. अभी तक इसे व्यूज की बात की जाए तो 5 लाख 81 हजार से ज्यादा बार गाने को देखा जा चुका है. ‘ओ मां’ गाने को 2 दिन पहले ही रिलीज किया गया है. इस वीडियो सॉन्ग में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि मां-बेटे के रिश्ते से ज्यादा अनमोल इस दुनिया में कुछ भी नहीं है.