LG W10 Alpha भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें रेनड्रॉप नॉच (कंपनी द्वारा वाटर-स्टाइल नॉच डिस्प्ले का बदला हुआ नाम) शामिल है। एलजी डब्ल्यू10 अल्फा कंपनी के 2D आर्क डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित कैमरा फीचर्स शामिल हैं। एलजी का दावा है कि कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 10 दिनों तक का स्टैंडबाय बैकअप दे सकता है। प्रतियोगियो की तरह ही एलजी डब्ल्यू10 अल्फा भी एक एआई फेशियल अनलॉक फीचर के साथ आता है, जो डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करता है।भारत में एलजी डब्ल्यू10 अल्फा की कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। एलजी इंडिया की साइट पर फोन खरीद के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसके अलावा यह देश में ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए भी बेचा जा सकता है।
LG W10 ALPHA हुआ भारत में लॉन्च जान लेते है इसके स्पेसिफिकेशन
387 Views