एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।
MP Board 10th Result 2021 live udpates : यहां पढ़ें एमपी बोर्ड रिजल्ट का लाइव अपडेट
03:30 PM – शिक्षा मंत्री कुछ ही देर में एमपी बोर्ड ऑफिस पहुंचने वाले हैं। वह सिंगल क्लिक से नतीजे जारी करेंगे।
01:29 PM – यदि अभ्यर्थी बोर्ड परीक्षा पास करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें 33 अंक दिए जाएंगे और उन्हें अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा। यदि कोई छात्र उन्हें दिए गए अंकों से नाखुश है, तो वे बाद में लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
12:56 PM – पिछले वर्ष 10वीं में 62.84 फीसदी विद्यार्थी हुए थे पास
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई को जारी किया गया। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा था। कुल 15 छात्रों ने 100-100 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था। 15 में से 5 गुना जिले के थे। दो विद्यार्थी 99.75 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर और 22 विद्यार्थी 99.67 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 65.87 और लड़कों का पास प्रतिशत 60.09 रहा था।
12:29 PM : एमपी बोर्ड के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे अलग-अलग दिन जारी किए जा रहे हैं। वर्ष 2020 में पहली बार 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे अलग-अलग दिन जारी किए थे। इससे पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट साथ साथ जारी होता रहा था।