Paras Defence and Space Technologies की लिस्टिंग 170% से ज्यादा प्रीमियम पर हुई है। 165-175 रुपये के प्राइस बैंड पर इसका आईपीओ आया था। पारस डिफेंस के शेयरों का अलॉटमेंट 28 सितंबर को हुआ था। आज यानी 1 अक्टूबर को बीएसई में 492 रुपये पर इसकी दमदार लिस्टिंग हुई। अभी यह इश्यू प्राइस से 185 फीसद ऊपर 498.75 रुपये पर है।
बता दें पारस डिफेंस के IPO को इनवेस्टर्स की सभी कैटेगरी में बहुत अधिक रिस्पॉन्स मिला था। यह 304 गुना से अधिक ओवरसब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान का फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके पास रिसर्च और डिवेलपमेंट की अच्छी क्षमता है। पारस डिफेंस ने IPO के जरिए केवल 170.77 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 140.6 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किए गए हैं और 30.2 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। कंपनी फंड का इस्तेमाल मशीनरी और इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और कर्ज घटाने में करेगी।