Price, Specifications Detailed, सैमसंग गैलेक्सी बुक एस लैपटॉप लॉन्च, 23 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा

0
296
406 Views


Samsung Galaxy Book S लैपटॉप को लॉन्च कर दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8सीएक्स प्रोसेसर पर चलता है। गैलेक्सी एस में प्रीमियम मेटालिक बिल्ड है और इसके बारे में 23 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा है। बैटरी लाइफ बेहतर होने की वजह हार्डवेयर के स्तर पर परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ेशन है जो अलग-अलग परिस्थितियों में बैटरी की खपत को नियंत्रित करता है। नया लैपटॉप गैलेक्सी बुक 2 का अपग्रेड है।
 

सैमसंग गैलेक्सी बुक एस की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी बुक एस की कीमत 999 डॉलर (करीब 71,000 रुपये) से शुरू होती है। फिलहाल, इसे अमेरिकी मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि यह चुनिंदा मार्केट में ही बिकेगा। फिलहाल, सैमसंग गैलेक्सी बुक एस को भारत में लाए जाने की जानकारी नहीं उपलब्ध है। नया सैमसंग लैपटॉप अर्थली गोल्ड और मरकरी गोल्ड रंग में उपलब्ध है।
 

Samsung Galaxy Book S specifications

सैमसंग गैलेक्सी बुक एस में 13.3 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। यह 10 प्वाइंट मल्टी-टच सपोर्ट के साथ आता है। आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, लैपटॉप में 7एनएम प्रोसेस पर बना स्नैपड्रैगन 8सीएक्स प्रोसेसर होगा। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.84 गीगाहर्ट्ज़ है। क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम है। इसके अलावा 512 जीबी तक एसएसडी स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव होगा।

गैलेक्सी बुक एस में 42 वॉट हावर्स की बैटरी है। इसके बारे में 23 घंटे तक साथ देने का दावा है। यह पीडी 2.0, एएफसी और क्यूसी 2.0 स्टेंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो लैपटॉप में नैनो सिम कार्ड के लिए जगह है। यह वाई-फाई 802.11 ए/ बी/ जी/ एन/ एसी और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है।

लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। सैमसंग का कहना है कि यजूर जैसे ही लैपटॉप को छुएंगे। यह एक्टिव हो जाएगा। Galaxy Book S का डाइमेंशन 305.2 x 203.2 x 11.8 मिलीमीटर है और वज़न 0.96 किलोग्राम है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here