Realme ने अपनी ”realme sale 2020” की शुरुआत 10 फरवरी से कर दी है । इस सेल में यदि आप एक नया realme स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बिल्कुल खरीद सकते है। यह सेल realme के ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर चल रही है। इस सेल में न सिर्फ realme के फोन पर ही छूट है बल्कि कई अन्य गैजेट पर भी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। realme days sale के दौरान इनके ऑफिशियल वेबसाइट कुछ भी खरीदने पर कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर बिना ब्याज की किस्त, 10% मोबिक्विक सुपरकैश और ₹500 अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। फ्लिपकार्ट के ऑफर की बात करें तो icici बैंक के क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% की छूट मिल रही है। कुछ मोबाइल फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
अब हम बात करते हैं realme 5 प्रो की तो ग्राहक इसे ₹3000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसका 4GB रैम वेरिएंट सेल में ₹11999 और 6GB रैम वेरिएंट ₹12999 में खरीद सकता है। इसका एक 8GB रैम भी है जो सेल के दौरान ₹14999 में खरीदा जा सकता है।
Realme c2 की बात करें तो 2GB रैम को ₹5999 में खरीदा जा सकता है वहीं ₹3999 में खरीदा जा सकता है। दोनों वैरिएंट 32 gb स्टोरेज के साथ आते हैं इनका मुख्य फीचर यह है कि इसमें 5000 एमएच की बैटरी लगी हुई है।
Realme X2 pro पर ₹2000 की छूट मिल रही है। स्मार्टफोन का 6GB रैम के दौरान ₹27999 में खरीदा जा सकता है ₹29999 और ₹12999 में बिक रहा है।
realme X2 को ₹1000 की छूट के साथ बेचा जा रहा है।
