Home इलेक्ट्रॉनिक्स Samsung Galaxy S21 सीरीज़ भारत में जनवरी के आखिरी हफ्ते में हो...

Samsung Galaxy S21 सीरीज़ भारत में जनवरी के आखिरी हफ्ते में हो सकती है लॉन्च: रिपोर्ट

0
322
501 Views

Samsung Galaxy S21 सीरीज़ की भारत लॉन्च डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी एस21 सीरीज़ को भारत में ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद पेश कर सकती है। इसके अलावा, यह भी जानकारी सामने आई है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज़ की कीमत भारत में Galaxy S20 के बराबर ही होगी। हालांकि, फिलहाल Samsung ने अपने नए फ्लैगशिप फोन को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है कथित रूप से कंपनी ने भारतीय मार्केट में गैलेक्सी एस21 सीरीज़ के लिए ब्लाइंड प्री-ऑर्डर्स लेना शुरू कर दिया है। इससे अलग, ऑनलाइन यह भी खबर लीक हुई है कि गैलेक्सी एस21 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।  

इस खबर से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए TechQuila की रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung Galaxy S21 को भारत में ग्लोबल लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें, अटकलें है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज़ ग्लोबली 14 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। ऐसे में रिपोर्ट में अंदाजा लगया गया है कि भारत लॉन्चिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते में की जा सकती है।

हालांकि, लॉन्च से पहले Samsung के Opera House ने कथित रूप से गैलेक्सी एस21 सीरीज़ के लिए भारत में ‘एक्सल्यूसिव ब्लाइंड प्री-ऑर्डर्स’ लेना शुरू कर दिया है। यह ऑफलाइन स्टोर बैंगलोर में स्थित है, जिसको लेकर कहा गया है कि ब्लाइंड प्री-बुकिंग 2,000 रुपये के साथ की जा रही है। चुनिंदा प्री-बुकिंग किए गए ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 मॉडल्स कथित रूप से लॉन्च वाले दिन प्राप्त होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: