टैग: अफगानी राजदूत
वापस देश नहीं लौटना चाहते अफगानी राजदूत, विदेशों में शरण मांग...
अफगानिस्तान में तालिबान की अचानक सत्ता में वापसी ने सैकड़ों अफगान राजनयिकों को विदेशों में मुश्किल में डाल दिया है। उनके पास मिशन को चलाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसके अलावा परिवारों के साथ वापस घर जाने को लेकर भी संशय में हैं। इसलिए वे वापस देश आने की बजाय विदेशों में शरण मांग रहे हैं। 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की पश्चिमी समर्थित सरकार को बेदखल कर दिया था।