नगरीय निकाय प्राथमिकता से करें वापस आये श्रमिकों का सर्वे

0
211
283 Views



नगरीय निकाय प्राथमिकता से करें वापस आये श्रमिकों का सर्वे


 


भोपाल : बुधवार, मई 27, 2020, 16:38 IST

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने सभी नगर निगम आयुक्तों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मध्यप्रदेश के मूल निवासी श्रमिक जो कोविड-19 महामारी के कारण वापस आये हैं, का सर्वे प्राथमिकता से करें। सर्वे, सत्यापन और पंजीयन के लिए 27 मई से 3 जून तक अभियान चलाया जा रहा है।

श्री नरहरि ने कहा है कि श्रम विभाग के निर्देशों के अनुसार सर्वे के लिए दल गठित कर कलेक्टर के मार्गदर्शन में श्रम विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा है कि इसका प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों के माध्यम से और वार्डों में मुनादी करवाकर करें। श्री नरहरि ने कहा है कि संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक तथा जिला स्तर पर जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन संचालनालय को ई-मेल करें।


राजेश पाण्डेय



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here