Oppo A15s को मिला 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट

0
489
699 Views

oppo A15s स्मार्टफोन का नया 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें, इस फोन को दिसंबर महीने में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ मार्केट में उतारा गया था। उस इस सिंगल वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये थी, यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आया था। हालांकि, ओप्पो ए15एस फोन का अब 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन पेश किया गया है, जो कि केवल दो कलर ऑप्शन में आता है। स्टोरेज क्षमता बढ़ने के अलावा, नए ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन के बाकि सभी स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल के बराबर ही हैं।  

Oppo A15s (4GB + 128GB) price in India, availability

Oppo A15s के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये है और इसे Amazon व बाकि रीटेल चैनल्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है, जिसकी सेल आज 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है। जैसे कि हमने बताया नया वेरिएंट केवल दो कलर ऑप्शन के साथ आता है डायनमिक ब्लैक और फैंसी व्हाइट। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज को दिसंबर 2020 में में तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था, जो थे डायनमिक ब्लैक, फैंसी व्हाइट औप रेनबो सिल्वर।

Oppo A15s (4GB + 128GB) specifications

ओप्पो ए15एस फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है, जिसमें आपको 6.52 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉजी रेशियो और सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन मिलेगा। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए15एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। यह सेंसर्स वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश के साथ स्थित हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here