Poco M3 भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया ऐलान

0
582
925 Views

Poco M3 स्मार्टफोन के भारत लॉन्च का ऐलान आखिरकार कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन भारत में 2 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। तारीख का ऐलान करने से पहले कंपनी ने एक वीडियो भी साझा की थी, जिससे इसके भारत लॉन्च की जानकारी आधिकारिक की गई थी। आपको बता दें, पोको एम3 स्मार्टफोन को भारत से पहले पिछले साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि यह फोन भारत में फरवरी महीने में दस्तक देगा जो अब सच साबित हो गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6,000 एमएएच बैटरी से लैस है।

Poco M3 India launch details

जैसे कि हमने बताया Poco M3 स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को लेकर कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। जिसमें ऐलान किया गया है कि पोको एम3 फोन भारत में 2 फरवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, जिसकी लाइवस्ट्रीमिंग दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। कीमत की  बात करें, तो ग्लोबली पोको एम3 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर (लगभग 11,000 रुपये) थी, जबकि 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 169 डॉलर (लगभग 12,500 रुपये) का था। फोन कूल ब्लू, पोको यलो और पावर ब्लैक रंग विकल्प में आता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here